हमारे घर श्याम पधारे है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
श्याम पधारे हैं
हमारे घर श्याम पधारे है
खुशी जहाँ की मिली आज तो
जागे भाग हमारे है
श्याम पधारे हैं
हमारे घर श्याम पधारे हैं।।
लीले पे चढ़के सांवरिया
भक्तों के घर आये
मुरझाये मन की बगिया के
फूल सभी हर्षाये
जग के रखवारे हैं
हमारे घर श्याम पधारे हैं
श्याम पधारे हैं।।
बंद किस्मत का करे फैसला
मोरछड़ी लहरा के
ना मानो तो एक बार देखो
खाटू नगरी जा के
हारे के सहारे हैं
हमारे घर श्याम पधारे हैं
श्याम पधारे हैं।।
मेरा मन ऐसे नाचे ज्यूँ
मोर नाचता वन में
लखदातार ख़ुशी बरसाए
भक्तों के आँगन में
गूंजे जयकारे है
हमारे घर श्याम पधारे हैं
श्याम पधारे हैं।।
आज जगी तक़दीर हमारी
संकट मिट गए सारे
चाकर किशन चाकरी करके
हो जाए वारे न्यारे
सब जानन हारे हैं
हमारे घर श्याम पधारे हैं
श्याम पधारे हैं।।
श्याम पधारे हैं
हमारे घर श्याम पधारे है
खुशी जहाँ की मिली आज तो
जागे भाग हमारे है
श्याम पधारे हैं
हमारे घर श्याम पधारे हैं।।
hamare ghar shyam padhare hai lyrics