हमारे दो ही पालनहार भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हमारे दो ही पालनहार
एक तो है श्री राम जी
दूजे बालाजी सरकार
हमारें दो ही पालनहार।।
तर्ज हमारे दो ही रिश्तेदार।
एक है तो जग के जगदीश्वर
दूजे तो है स्वयं ही शंकर
दोनों के चरणों में वंदन
करूँ मैं बारम्बार
हमारें दो ही पालनहार।।
एक तो भव से पार उतारे
दूजा हर ले संकट सारे
दोनों ने दी खुशियां सारी
दुख से लिया उबार
हमारें दो ही पालनहार।।
एक ने हमको मुक्ति दिलाई
दूजे ने भक्ति सिखलाई
दोनों के दरबार में आकर
सुधर गया संसार
हमारें दो ही पालनहार।।
एक दूजे बिन रह नहीं पाते
एक दूजे की महिमा गाते
पंकज किस्मत वाला मिल गया
दोनों का ही प्यार
हमारें दो ही पालनहार।।
हमारे दो ही पालनहार
एक तो है श्री राम जी
दूजे बालाजी सरकार
हमारें दो ही पालनहार।।
hamare do hi palanhar lyrics