है तुमको हमारी फिकर सांवरे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










है तुमको हमारी फिकर सांवरे
इसी बात का है शुकर सांवरे
रखता पल पल तू मेरी खबर
इसी बात का है शुकर सांवरे।।
तर्ज दो हंसो का जोड़ा।


है तेरी कृपा से गुजारा हमारा
पग पग में मिलता है तेरा सहारा
हमको तुमने दिखाई डगर सांवरे
इसी बात का है शुकर सांवरे।।


कहती है दुनिया ये हारा हुआ है
हारा है जो भी तुम्हारा हुआ है
जग में तुमने बढ़ाई कदर साँवरे
इसी बात का है शुकर सांवरे।।









राहों पे तेरी चलता रहूं मैं
तेरी छत्र छाया में पलता रहूं मैं
रखी कर्मो पे मेरे नज़र सांवरे
इसी बात का है शुकर सांवरे।।


रखा ना उदास तुमने तोड़ी ना आशा
रस्ते के पत्थर को तुमने तराशा
हो रही मौज में अब गुजर सांवरे
इसी बात का है शुकर सांवरे।।


कहता है रोमी तेरी चौखट ना छूटे
रूठे जमाना हमसे बाबा ना रूठे
छूटे सुख दुःख में तेरा ना दर सांवरे


इसी बात का है शुकर सांवरे।।


है तुमको हमारी फिकर सांवरे
इसी बात का है शुकर सांवरे
रखता पल पल तू मेरी खबर
इसी बात का है शुकर सांवरे।।
स्वर रचना सरदार रोमी जी।










hai tumko hamari fikar sanware lyrics