है सहारा अब मुझे तो राम सकल गुणधाम का लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










हो के नाचूं अब दिवाना
मैं प्रभु श्रीराम का
है सहारा अब मुझे तो
राम सकल गुणधाम का
है सहारा अब मुझें तो
राम सकल गुणधाम का।।


कुटिया को पावन कर डाली
शबरी के घर जाय के
धन्य शबरी को कर डाली
बैर झूठे खाय के
अपने घर प्रभू को बुलाया
नाम जप कर राम का
है सहारा अब मुझें तो
राम सकल गुणधाम का।।


तारी जैसे गौतम नारी
एक ठोकर मार के
मेरी भी किस्मत जगादो
एक ठोकर मार के
एक वर दे दो प्रभू जी
मुझको भक्ति दान का
है सहारा अब मुझें तो
राम सकल गुणधाम का।।


तुमने लाखों को है तारा
मुझपे भी कर दो दया
मैं हूं एक बालक छोटा सा
शरण तुम्हारी आ गया
शिव के घट में भी जलादो
एक दीपक ज्ञान का
है सहारा अब मुझें तो
राम सकल गुणधाम का।।









हो के नाचूं अब दिवाना
मैं प्रभु श्रीराम का
है सहारा अब मुझे तो
राम सकल गुणधाम का
है सहारा अब मुझें तो
राम सकल गुणधाम का।।
गायक भजन सम्राट फूलबाबू पांडेय।
लेखक प्रेषक शिव नारायण वर्मा।
7987402880










hai sahara ab mujhe to ram sakal gundham ka lyrics