है राधा रानी कमाल सखी तुझे क्या बतलाऊँ भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










है राधा रानी कमाल सखी
दोहा कोई कमी नही है
तू दर राधे के जाके देख
देंगे तुझे दर्शन कान्हा
तू ब्रज गलियों में आके देख
अगर आजमाना है
तो आजमा के देख
भरेंगे पल में झोली खाली
तू झोली फेला के देख।।


है राधा रानी कमाल सखी
करे सबको मालामाल
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ
चल तू राधे के द्वार तुझे
अखियों से दिखाऊ मैं
अखियों से दिखाऊ।।
तर्ज वो है जग से बेमिसाल सखी।









सखी आस मुराद
ये भक्तो की पूरी करती
दरबार में आने वालों
की झोली भरती
करे पुरे सभी सवाल सखी
छोड़े ना कोई मलाल सखी
तुझे क्या बतलाऊँ
वो है करुणामई कमाल
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ।।


तू देख नज़ारा चलके
उस दरबार का री
रुतबा श्रष्टि में पार है
ब्रज सरकार का री
हर कोई पड़ता पाँव सखी
बने सबके वहाँ पे काम सखी
तुझे क्या बतलाऊँ
वो है करुणामई कमाल


सखी री तुझे क्या बतलाऊँ
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ।।


हैं राधा रानी कमाल सखी
करे सबको मालामाल
सखी री तुझे क्या बतलाऊँ
चल तू राधे के द्वार तुझे
अखियों से दिखाऊ मैं
अखियों से दिखाऊ।।
गायक रामकुमार जी लक्खा।










hai radhe rani kamal sakhi tujhe kya batlaun lyrics