हारे का साथी खाटू नरेश भजन लिरिक्स - Haare Ka Sathi Khatu Naresh Lyrics










हारे का साथी खाटू नरेश
करता कृपा भक्तो पर विशेष
बड़ा दिलवाला है मेरा सांवरिया
नीले घोड़े वाला है मेरा सांवरिया।।
तर्ज आने से उसके।


दिल में जो भी इनकी
प्यारी सूरत बसाकर है रखता
सांवरा भी उसको
सीने से लगाकर है रखता
कलयुग में सबसे ये
देवता निराला है मेरा सांवरिया
नीले घोड़े वाला है मेरा सांवरिया।।


मांगने से पहले
श्याम भक्तो का दामन है भरता
जो भी होती दिल में
सारी इच्छाए पूरी है करता
प्रेमी की किस्मत का
खोले बंद ताला है मेरा सांवरिया
नीले घोड़े वाला है मेरा सांवरिया।।









बाँध ली है जिसने
श्याम चरणों से जीवन की डोरी
सांवरे ने उसकी
डोर जन्मों जनम नहीं छोड़ी
चोखानी अपना तो
एक रखवाला है मेरा सांवरिया


नीले घोड़े वाला है मेरा सांवरिया।।


हारे का साथी खाटू नरेश
करता कृपा भक्तो पर विशेष
बड़ा दिलवाला है मेरा सांवरिया
नीले घोड़े वाला है मेरा सांवरिया।।















haare ka sathi khatu naresh bhajan lyrics