हारे का सहारा है तू मेरा रखवाला है तू भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हारे का सहारा है तू
मेरा रखवाला है तू
सबकी तू सुनता है
मेरी भी सुनो ओ श्याम
दिल मेरा ये कहता है
दिल कि तो सुनो ओ श्याम
तू मेरा मैं तेरा
दास हूँ ओ श्याम
दूर ना करो प्रभु
आस है ये श्याम।।
एक आरजू मेरी
तुमसे कन्हैया
नाव भटके है मेरी
पार करदो नैया
तेरा ही सहारा है
कृपा तो करो ओ श्याम
दिल मेरा ये कहता है
दिल कि तो सुनो ओ श्याम
तू मेरा मैं तेरा
दास हूँ ओ श्याम
दूर ना करो प्रभु
आस है ये श्याम।।
तुम हो दयामय
कृपा के हो सागर
ओ श्याम रहने वाले
क्षीर सिंधु सागर
तेरे चरण की रज में
मिट जाना चाहूँ श्याम
दिल मेरा ये कहता है
दिल कि तो सुनो ओ श्याम
तू मेरा मैं तेरा
दास हूँ ओ श्याम
दूर ना करो प्रभु
आस है ये श्याम।।
हारे का सहारा है तू
मेरा रखवाला है तू
सबकी तू सुनता है
मेरी भी सुनो ओ श्याम
दिल मेरा ये कहता है
दिल कि तो सुनो ओ श्याम
तू मेरा मैं तेरा
दास हूँ ओ श्याम
दूर ना करो प्रभु
आस है ये श्याम।।
गायक प्रेषक ब्रजेश सरल कन्नौज।
अलवेला ग्रुप कानपुर।
9044162282
haare ka sahara hai tu mera rakhwala hai tu lyrics