हारे का सहारा बाबा श्याम है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
हारे का सहारा बाबा श्याम है
खाटू में बना तेरा धाम है
तू मेरा श्याम है तू मेरा श्याम हैं
तू खाटू श्याम है तू खाटू श्याम है
हारें का सहारा बाबा श्याम है
खाटू में बना तेरा धाम है
पल भर में झोली तू भर देता है
अपने भक्तो की सुन लेता है
हारें का सहारा बाबा श्याम है
खाटू में बना तेरा धाम है।।
तर्ज दूल्हे का सेहरा।
कई जन्मो से बंधा
भक्ति का ये बंधन
थामा हैं हर बार ही
तूने मेरा दामन
कह रही हैं सांसे
कह रहा हैं मन
होठ हैं खामोश लेकिन
कह रही धड़कन
मुश्किल भक्ति को
छुपाना लगता हैं
बाबा तेरा भक्त यही कहता है
हारें का सहारा बाबा श्याम है
खाटू में बना तेरा धाम है।।
हार गया जब बाबा
तेरे दर आया
मान ली जब हार
तूने अपनाया
ये तेरी दया तेरी करुणा हैं
मुझको तो बस
तेरा नाम जपना हैं
कहना हैं हर बार
यही कहना हैं
हारें का सहारा बाबा श्याम है
खाटू में बना तेरा धाम है।।
भजनो में मैं रोज
तुझको भजता हूँ
तेरे दरबार में
सजदा करता हूँ
अब तैरा दरबार ही
मेरा ठिकाना हैं
गाना हैं बस यही
भजन गाना हैं
हारें का सहारा बाबा श्याम है
खाटू में बना तेरा धाम है।।
हारे का सहारा बाबा श्याम है
खाटू में बना तेरा धाम है
तू मेरा श्याम है तू मेरा श्याम हैं
तू खाटू श्याम है तू खाटू श्याम है
हारें का सहारा बाबा श्याम है
खाटू में बना तेरा धाम है
पल भर में झोली तू भर देता है
अपने भक्तो की सुन लेता है
हारें का सहारा बाबा श्याम है
खाटू में बना तेरा धाम है।।
haare ka sahara baba shyam hai lyrics