हाँ मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










हाँ मेरी पहचान मेरा
खाटू वाला श्याम है
खाटू वाला श्याम है मेरा
नीले वाला श्याम है
नीले वाला श्याम है
हां मेरी पहचान मेरा
खाटू वाला श्याम है।।
तर्ज सांवली सूरत पे मोहन।


सांवरे तुमसे मिला है
जो दिया तूने दिया
जो दिया तूने दिया
नाम जो मेरा हुआ है
करने वाला श्याम है
हां मेरी पहचान मेरा
खाटू वाला श्याम है।।


श्याम की किरपा में नाचूं
सांवरे का जोर है
सांवरे का जोर है
मेरी खुशहाली का जरिया
खाटू वाला श्याम है
हां मेरी पहचान मेरा
खाटू वाला श्याम है।।









मैं शरण आया तुम्हारी
फिर कभी हारा नहीं
फिर कभी हारा नहीं
हारे का साथी सहारा
खाटू वाला श्याम है
हां मेरी पहचान मेरा
खाटू वाला श्याम है।।


तेरे हाथों का खिलौना
जैसे चाहे खेल ले
जैसे चाहे खेल ले
टूटने देता नहीं जो
खाटू वाला श्याम है
हां मेरी पहचान मेरा
खाटू वाला श्याम है।।


कहता है तेरा दीवाना
तू सचिन की आस है
तू सचिन की आस है
लाज को मेरी बचाता
खाटू वाला श्याम है
हां मेरी पहचान मेरा
खाटू वाला श्याम है।।


हाँ मेरी पहचान मेरा
खाटू वाला श्याम है
खाटू वाला श्याम है मेरा
नीले वाला श्याम है
नीले वाला श्याम है
हां मेरी पहचान मेरा
खाटू वाला श्याम है।।













haan meri pehchan mera khatu wala shyam hai lyrics