फागण का महीना चलो बाबा के द्वार भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
फागण का महीना
चलो बाबा के द्वार
जो जाएगा हो जाएगा
उसका बेडा पार।।
तर्ज सावन का महीना।
एक निशान मेरे
श्याम का उठा लो
सारे रास्ते में
श्याम गुण गा लो
इसके बदले तेरा
बाबा भर देंगे भंडार
जो जाएगा हो जाएगा
उसका बेडा पार।।
श्याम रसीला
श्याम रंगीला
खाटू में बैठा
सजके सजीला
एक बार जाकर देखो
जरा मेले की बहार
जो जाएगा हो जाएगा
उसका बेडा पार।।
बारह महीनो खाटू
जाओ ना जाओ
पर फागुण का
नियम बनाओ
श्याम कहे पाएगा
पुरे साल इनका प्यार
जो जाएगा हो जाएगा
उसका बेडा पार।।
फागण का महीना
चलो बाबा के द्वार
जो जाएगा हो जाएगा
उसका बेडा पार।।
fagan ka mahina chalo baba ke dwar lyrics