हे एकदन्त गणराज तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
माँ गौरा के राज दुलारे
शिव भोले की आँख के तारे
हे एकदन्त गणराज
तुम्हारा क्या कहना
करूँ सर्वप्रथम गुणगान
तुम्हारा क्या कहना।।
तर्ज बजरंगी हनुमान तुम्हारा क्या कहना।
तुम पहले पूजे जाते
विघ्नो को दूर भगाते
जो महिमा तेरी गाते
उसे कष्ट कभी न सताते
जो तेरा ध्यान लगाए
जो सुमिरण तेरा गाए
उससे करते हो प्यार
तुम्हारा क्या कहना
हे एक दन्त गणराज
तुम्हारा क्या कहना।।
तुम रिद्धि सिद्धि के दाता
है मोदक तुमको भाता
गजवदन विनायक तुम्हरी
है शरण में जो भी आता
तुम नैया पार लगाते
है बिगड़ी सबकी बनाते
ओ मूषक के असवार
तुम्हारा क्या कहना
करूँ सर्वप्रथम गुणगान
तुम्हारा क्या कहना।।
जो पूजे मात पिता तो
सम्मान है तुमसा पाता
फिर सारे जगत में तुमसा
है प्रथम वो पूजा जाता
लक्की ने तुमको ध्याया
भावेश के संग है मनाया
अब कृपा करो इस ओर
तुम्हारा क्या कहना
हे एक दन्त गणराज
तुम्हारा क्या कहना।।
माँ गौरा के राज दुलारे
शिव भोले की आँख के तारे
हे एकदन्त गणराज
तुम्हारा क्या कहना
करूँ सर्वप्रथम गुणगान
तुम्हारा क्या कहना।।
ek dant ganraj tumhara kehna lyrics