दुनिया में एक स्वर्ग है जिसको कहते खाटूधाम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










दुनिया में एक स्वर्ग है
जिसको कहते खाटूधाम
सबकी सुनता है वहां पे
बैठ के बाबा श्याम।।
तर्ज मैं ना भूलूंगा।


वहां की माटी से
महकता हैं चन्दन
लगालो माथे से
प्रभु को करके नमन
श्रद्धा और विश्वास से लेता
जो बाबा का नाम
सबकी सुनता है वहां पे
बैठ के बाबा श्याम।।


हार कर दुनिया से
जो वहां जाता है
पिता बनकर बाबा
गले से लगाता है
अपने बच्चों को गिरने से
पहले लेता थाम
सबकी सुनता है वहां पे
बैठ के बाबा श्याम।।









अदालत दुखियों की
वहां पर लगती है
भाव के दो आंसू
फीस यहाँ लगती है
ना अगली तारीख है मिलती
होता झटपट काम
सबकी सुनता है वहां पे
बैठ के बाबा श्याम।।


जब कहीं दुनिया में
तेरी सुनवाई ना हो
सुना देना हो इनको
जो तू कठिनाई में हो
निर्मल वापस जाने से
पहले ही करदे काम
सबकी सुनता है वहां पे
बैठ के बाबा श्याम।।


दुनिया में एक स्वर्ग है
जिसको कहते खाटूधाम
सबकी सुनता है वहां पे
बैठ के बाबा श्याम।।


9811687560










duniya me ek swarg hai jisko kehte khatu dham lyrics