देखूंगी बाट तेरी भैया लेके राखी हाथों में भजन लिरिक्स - dekhungi baat teri bhaiya










देखूंगी बाट तेरी भैया भैया
लेके राखी हाथों में
लेके राखी हाथों में।।
तर्ज रिमझिम के गीत।


फर्ज भैया का तुझे है निभाना
राखी के दिन बहन के घर आना
जब तक भैया तू मेरे नहीं आएगा
बहन खाएगी तेरी नहीं खाना
मारेगी सास मेरी ताना ताना
बातों ही बातों में
बातों ही बातों में।।


तेरे हाथों में बाँधु धागा प्यार का
दीप घी का जलाके करूँ आरतियां
प्यार का भैया का मुझे मिल जाएगा
चेहरा बहना का तेरी खिल जाएगा
चमके रे जुगनू जैसे चमके चमके
अँधेरी रातों में
अँधेरी रातों में।।









सबसे पावन है रिश्ता बहन भाई का
ज्ञान आर के को नहीं कविताई का
बहन भैया को सदा याद आए
भैया भी बिन बहन के ना रह पाए
सबसे ही ये बड़ा नाता है नाता है


रिश्ते और नातों में
रिश्ते और नातों में।।


देखूंगी बाट तेरी भैया भैया
लेके राखी हाथों में
लेके राखी हाथों में।।














dekhungi baat teri bhaiya lyrics