देखो देखो फागण का मेला ये आया है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










देखो देखो फागण का
मेला ये आया है
चलो चलो साँवरे का
संदेशा लाया है
संदेशा लाया हमें
श्याम ने बुलाया है
मिलने का साँवरे से
मौक़ा भी आया है
श्याम मेरे श्याम
श्याम मेरे श्याम
श्याम मेरे श्याम
श्याम मेरे श्याम।।


हाथों में निशान लेके
खाटू को जाएँगे
बाबा के मेले में
धूम मचाएँगे
रंग और गुलाल
मेरे बाबा को भाया है
मौसम सुहाना
पूरे खाटू मे छाया है
देखो देखो फागन का
मेला ये आया है।।


ढ़ोल भी बजेगा और
चंग भी बजाएँगे
बाबा को अपने
संग में नचाएँगे
दुल्हन सी खाटू की
नगरी सजाएँगे
तिन बाण धारी को
बनड़ा बनाएँगे
देखो देखो फागन का
मेला ये आया है।।


केसरिया बागा मेरे
श्याम को पहनायेंगे
खीरचूरमा का तुझे
भोग लगाएँगे
मुखड़ा ये प्यारा
मेरे दिल मे समाया है
चरणों में सर को
कुणाल ने झुकाया है
देखो देखो फागन का
मेला ये आया है।।









देखो देखो फागण का
मेला ये आया है
चलो चलो साँवरे का
संदेशा लाया है
संदेशा लाया हमें
श्याम ने बुलाया है
मिलने का साँवरे से
मौक़ा भी आया है
श्याम मेरे श्याम
श्याम मेरे श्याम
श्याम मेरे श्याम
श्याम मेरे श्याम।।



8709464218










dekho dekho fagan ka mela ye aaya hai lyrics