हनुमान जी हनुमान जी दया भक्तो पे करदो हनुमान जी - MadhurBhajans मधुर भजन










हनुमान जी हनुमान जी
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी
तेरे द्वार पे जो आए
फूल भावना के लाए
उनकी झोलियाँ भर दो हनुमान जी
हनुमान जी हनूमान जी
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।


हे कंचन वर्ण प्रभु रघुवर के प्यारे
दिन हिन निर्बल संग सहारे
तेरे चरण कमलो में आए पुजारी
तेरे चरण कमलो में आए पुजारी
हे बलवंत कीजो रे रक्षा हमारी
हनुमान जी हनुमान जी
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।


हे गुणवान योद्धा है दाता कपीश्वर
तेरे रोम रोम में रमे हुए है ईश्वर
हे वेदों के ज्ञाता है करुणा के सागर
हे वेदों के ज्ञाता है करुणा के सागर
नहीं कोई श्रष्टि में तेरे बराबर
हनुमान जी हनूमान जी
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।


जो सिंदूर श्रद्धा से करते है अर्पण
उन्हें तुझसे मिलता है सुख शांति और धन
जहाँ पर तुम्हारी है शक्ति के पहरे
जहाँ पर तुम्हारी है शक्ति के पहरे
वहां भुत टिकते ना पिशाच ठहरे
हनुमान जी हनूमान जी
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।









तुम्ही कष्ट हर्ता शशि और रवि के
तुम करते मनोरथ हो पुरे सभी के
सुनो रे हे लंका दहन करने वाले
सुनो रे हे लंका दहन करने वाले
तुम्ही तो खिवैया हो जग के निराले
हनुमान जी हनुमान जी
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।


हनुमान जी हनुमान जी
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी
तेरे द्वार पे जो आए
फूल भावना के लाए
उनकी झोलियाँ भर दो हनुमान जी
हनुमान जी हनूमान जी
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।










daya bhakto pe kar do hanumanji hindi lyrics