कोरोना को रोग भारी घर में रहो सब नर नारी - MadhurBhajans मधुर भजन
कोरोना को रोग भारी
घर में रहो सब नर नारी
निकले पुलिस पकड़े
लोक डाउन लागू भाई जी।।
चाइना सु आई बीमारी
जुज रहि रही दुनिया सारी
इटली अमरीका सभी जुजरिया
बात मानो मारी भाई ओ जी।।
लुक डाउन का पालन करना
खुद ने बचनों है भाई
खुद ही बचाव घर का ने बचाओ
समझदारी यही भाई ओ जी।।
मोदी जी की बात मानो
घर में रहो बहनों भाई
यूमिनीटी ने कायम राकनी
हार जावे या बीमारी ओ जी।।
अरे पुलिस प्रशासन डॉक्टरों ने
जान झुकती है भाई
राजू प्रजापत को इतनो ही कहनो
सम्मान करो इन को भाई ओ जी।।
अरे गाड़ी मोटर हां सब बंद रेगी
रेल बंद पड़ी भाई
अरे युद्ध काल में नहीं हुआ ऐसा
कान खोल सुन लो भाई ओ जी।।
कोरोना को रोग भारी
घर में रहो सब नर नारी
निकले पुलिस पकड़े
लोक डाउन लागू भाई जी।।
प्रेषक राज कुमार प्रजापति।
corona ko rog bhari ghar me raho sab nar nari lyrics