बोली गौरी सुनो भोला बात मेरी ध्यान से सुनलो लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
बोली गौरी सुनो भोला
बात मेरी ध्यान से सुनलो
मुझे या भांग दोनों में
कोई भी एक तुम चुन लो
चली मैं जाउंगी
वरना तुम्हे छोड़ कर
बोली गौरी सुनों भोला
बात मेरी ध्यान से सुनलो।।
तर्ज सलामे इश्क़ मेरी।
जबसे लाये हो तुम
ब्याह करके मुझे
मुझसे प्यारी लगे
भोला भंगिया तुझे
ना दया है ना
दिल में तेरे प्यार है
मेरे अरमानो के
सारे दीपक बुझे
तेरे दिल में
हमारी नहीं है कदर
बोली गौरी सुनों भोला
बात मेरी ध्यान से सुनलो।।
भांग पीने की आदत
तू ये छोड़ दे
वरना तू मुझसे
रिश्ता अभी तोड़ दे
बन गई मेरी सौतन
ये भंगिया तेरी
भांग की मटकी
भोला अभी फोड़ दे
घोला भंगिया ने
जीवन मेरे ज़हर
बोली गौरी सुनों भोला
बात मेरी ध्यान से सुनलो।।
फैसला अब ये भोला
तेरे हाथ है
भांग या रहना
तुमको मेरे साथ है
दोनों बच्चे सँभालु
या भंगिया घिसूँ
ध्यान बच्चों का भी
न तुम्हे नाथ है
कुंदन बिलकुल
नहीं है हमारी फिकर
बोली गौरी सुनों भोला
बात मेरी ध्यान से सुनलो।।
बोली गौरी सुनो भोला
बात मेरी ध्यान से सुनलो
मुझे या भांग दोनों में
कोई भी एक तुम चुन लो
चली मैं जाउंगी
वरना तुम्हे छोड़ कर
बोली गौरी सुनों भोला
बात मेरी ध्यान से सुनलो।।
boli gaura suno bhola baat meri dhyan se sunlo lyrics