बिन तेरे दर्शन के बाबा दिल मेरा ये लगता नहीं भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
बिन तेरे दर्शन के बाबा
दिल मेरा ये लगता नहीं
कब आऊंगा मैं तेरे दर पे
हर पल मन मेरा कहता यही
बिन तेरे दर्शंन के बाबा
दिल मेरा ये लगता नहीं।।
तर्ज रो रो कर फरियाद करा हाँ।
पीर हुई है जग में भारी
सबको आस तुम्हारी है
हर दिन बाबा लोग है मरते
कैसी ये महामारी है
कुछ तो बोलो नाथ दयालु
रोग भयंकर रुकता नहीं
बिन तेरे दर्शंन के बाबा
दिल मेरा ये लगता नहीं।।
जब जब संकट आया जग में
तुमने ही अवतार लिया
राम रूप में कृष्ण रूप में
सबका ही उद्धार किया
आज ज़रूरत आन पड़ी है
क्या तुमको ये लगता नहीं
बिन तेरे दर्शंन के बाबा
दिल मेरा ये लगता नहीं।।
हारे हुए का साथ निभाना
हर दम तेरा काम रहा
दीनो को भव पार लगाना
खेवनहार तेरा नाम रहा
कमला की अर्ज़ी पे बाबा
आज ये संकट हरता नहीं
बिन तेरे दर्शंन के बाबा
दिल मेरा ये लगता नहीं।।
बिन तेरे दर्शन के बाबा
दिल मेरा ये लगता नहीं
कब आऊंगा मैं तेरे दर पे
हर पल मन मेरा कहता यही
बिन तेरे दर्शंन के बाबा
दिल मेरा ये लगता नहीं।।
bin tere darshan ke baba dil mera ye lagta nahi lyrics