बिन मांगे देता है जो दुनिया से न्यारा है भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










बिन मांगे देता है जो
दुनिया से न्यारा है
उस दाता को भजता हूँ
मेरा वो श्याम प्यारा है
उस दाता को भजता हूँ
मेरा वो श्याम प्यारा है।।
तर्ज जीता था जिसके लिए।


धन और दौलत
क्या मांगे बाबा
मुस्कान दी आपने2
हर श्याम प्रेमी
तेरा अंश बाबा
पहचान दी आपने2
बनादे मेरी बिगड़ी
किस्मत मेरे साँवरे
उस दाता को भजता हूँ
मेरा वो श्याम प्यारा है।।


कोई जो पूछे
अगर हमसे समझे
कि होती है क्या बंदगी2
चरणों मे तेरे
सुबह श्याम मेरे
कट जाए ये जिंदगी2
जीते जी मिल जाये
जन्नत मेरे साँवरे
उस दाता को भजता हूँ
मेरा वो श्याम प्यारा है।।









ओ राधे बिहारी
गोविंद मुरारी
समझा जो लायक मुझे2
चरणों मे अपने
मुझको बिठाले
बना लो सहायक मुझे2
मांगे मुकेश यही
बस मेरे साँवरे
उस दाता को भजता हूँ
मेरा वो श्याम प्यारा है।।


बिन मांगे देता है जो
दुनिया से न्यारा है
उस दाता को भजता हूँ
मेरा वो श्याम प्यारा है
उस दाता को भजता हूँ
मेरा वो श्याम प्यारा है।।
लेखक गायक मुकेश कुमार मीना।
9660159589










bin mange deta hai jo duniya se nyara hai lyrics