भोले से तू लगा ले लगन हो जाएगा तू मस्त मलंग लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










भोले से तू लगा ले लगन
हो जाएगा तू मस्त मलंग
तू अधूरा है इसके बिना
जैसे दिल के बिना धड़कन
तू चल बम बम बोल
मन से तू बोल मस्ती में डोल
लागे नाही मोल।।


चार दिन की तेरी जिंदगी
कर ले तू बोले से बंदगी
करता क्यों माया माया है
भूल गया क्यों आया है
आकर कावर उठा ले
तू चल बम बम बोल
मन से तू बोल मस्ती में डोल
लागे नाही मोल।।


भोले बाबा की माया है
भोले का तुझ पर साया है
जप ले भोले को बंदे तू
तुझ पर भोले की छाया है
थोड़ी सी भंग चढ़ा ले
तू चल बम बम बोल
मन से तू बोल मस्ती में डोल
लागे नाही मोल।।


भोले से तू लगा ले लगन
हो जाएगा तू मस्त मलंग
तू अधूरा है इसके बिना
जैसे दिल के बिना धड़कन
तू चल बम बम बोल
मन से तू बोल मस्ती में डोल
लागे नाही मोल।।







गायक प्रेषक सुनील भाट।
जूनियर प्रकाशमाली
ब्यावर 97841 26357










bhole se tu laga le lagan bhajan lyrics