भोले बाबा तुम्हारा मैं दीवाना भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मुझे भा गया भोले तेरा ठिकाना
मैं खुश हूँ जरा बाबा डमरू बजाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
भोले बाबा तुम्हारा मैं दीवाना
भोले बाबा तुम्हारा मै दीवाना।।
जटाओं पे गंगा का दीखे नजारा
जमीं पर बहे बनके अमृत की धारा
करे जग को पावन जो हर एक किनारा
इसे भूल सकता नही जो जमाना
मैं खुश हूँ जरा बाबा डमरू बजाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
भोले बाबा तुम्हारा मै दीवाना।।
माथे पे सोहे ये चन्दा तुम्हारे
तन पे रमी भस्म मृगछाला डारे
जगत हेतु भोले जहर कंठ धारे
नंदी पे तेरा सदा आना जाना
मैं खुश हूँ जरा बाबा डमरू बजाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
भोले बाबा तुम्हारा मै दीवाना।।
सदा अपने भक्तों पे कृपा लुटाये
उन्हें देखे दर्शन तू अपना बनाये
तेरा भोलापन बाबा हमको है भाये
राजेंद्र को नाथ मत भूल जाना
मैं खुश हूँ जरा बाबा डमरू बजाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
भोले बाबा तुम्हारा मै दीवाना।।
मुझे भा गया भोले तेरा ठिकाना
मैं खुश हूँ जरा बाबा डमरू बजाना
मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना
भोले बाबा तुम्हारा मैं दीवाना
भोले बाबा तुम्हारा मै दीवाना।।
गीतकार गायक राजेंद्र प्रसाद सोनी।
8839262340
bhole baba tumhara main deewana lyrics