भोले बाबा के द्वार गई जो मांगी वो पा गई भजन - MadhurBhajans मधुर भजन
भोले बाबा के द्वार गई
जो मांगी वो पा गई।।
तर्ज मुरली वाले ने घेर लई।
मैं तो गई थी शिव दर्शन को
बम भोले शिव के पूजन को
मुझपे उनकी दया हो गई
जो मांगी वो पा गई।
भोले बाबा के द्वार गईं
जो मांगी वो पा गई।।
विनती करू भोले भण्डारी
आई शरण में आज तुम्हारी
मैं तो जीवन से घबरा गई
जो मांगी वो पा गई।
भोले बाबा के द्वार गईं
जो मांगी वो पा गई।।
सब देवो में देव निराले
पहने रहते है मृग की छाले
मेरे दुःख की घड़ी टल गई
जो मांगी वो पा गई।
भोले बाबा के द्वार गईं
जो मांगी वो पा गई।।
भीड़ लगी है तुम्हरे द्वारे
लोग खड़े है हाथ पसारे
एक क्षण भी न देर भई
जो मांगी वो पा गई।
भोले बाबा के द्वार गईं
जो मांगी वो पा गई।।
भोले बाबा के द्वार गई
जो मांगी वो पा गई।।
bhole baba ke dwar gayi shiv bhajan lyrics