भरी सभा में नाचण लाग्या हनुमान जी भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
भरी सभा में नाचण लाग्या
महिमा सिन्दूर की समझावण लाग्या
गले लगा लो मेरे राम
बजंरगी लाल लाल हो गया।।
मैया जो मस्तक पे लगाए
उसे लगा के आया
लाल सिन्दूर तुझे प्यारा है
मैया ने समझया
मैया तो थोड़ा थोड़ा लगाए
चुटकी में लेकर मस्तक चढ़ाये
मैंने किया है अस्नान
बजंरगी लाल लाल हो गया
गले लगा लो मेरे राम
बजंरगी लाल लाल हो गया।।
मसल मसल के मेरे प्रभु जी
सारे कंठ लगया
तेरा प्यारा बन जाऊंगा
मेरे मन में आया
मुझको ये पहले
क्यों न बताया
तूने प्रभु जी क्यों ना समझया
मैया का मानूंगा अहसान
बजंरगी लाल लाल हो गया
गले लगा लो मेरे राम
बजंरगी लाल लाल हो गया।।
हनुमान की भोलेपन पे
गद गद हो गए राम
इस दुनिया में तेरे जैसा
भक्त नही हनुमान
सीता से ज्यादा प्यार करूँगा
हरदम तुम्हारे संग रहूँगा
देता हूँ तुझको जुबान
बजंरगी लाल लाल हो गया
गले लगा लो मेरे राम
बजंरगी लाल लाल हो गया।।
जो तुझ पर सिंदूर चढ़ाए
उस पर कृपा करूँगा
बनवारी तेरे भक्तो का
सारा काम करूँगा
बांह पकड़ कर गले लगाया
आखो मैं आंसू दिल भर आया
मिले भक्त भगवान
बजंरगी लाल लाल हो गया
गले लगा लो मेरे राम
बजंरगी लाल लाल हो गया।।
भरी सभा में नाचण लाग्या
महिमा सिन्दूर की समझावण लाग्या
गले लगा लो मेरे राम
बजंरगी लाल लाल हो गया।।
bhari sabha me nachan lagya lyrics in hindi