भक्तो से सुना है ग्रंथो में लिखा है श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
भक्तो से सुना है
ग्रंथो में लिखा है
हमने यही पढ़ा है
हमने यही पढ़ा है
सांवरे का प्रेमी कभी डरता नहीं
कभी डरता नहीं
जैसा श्याम करता है
कोई करता नहीं।।
तर्ज लोगो से सुना है।
अपने भक्तो की खातिर
हर पल दौड़ा आता है
प्रेम भाव की डोर से
पलभर में बंध जाता है
नरसी का मान बढ़ाया
मीरा को भी अपनाया
कर्मा को यही बताया
कर्मा को यही बताया
सांवरे का प्रेमी कभी डरता नहीं
कभी डरता नहीं
जैसा श्याम करता है
कोई करता नहीं।।
दुनिया ने जिसे ठुकराया है
बाबा ने साथ निभाया है
जो हार के दर पर आया है
उसका हर काम बनाया है
खाटू के दर जो आया
वो प्रेम सुधा भर लाया
दुनिया को यही बताया
दुनिया को यही बताया
सांवरे का प्रेमी कभी डरता नहीं
कभी डरता नहीं
जैसा श्याम करता है
कोई करता नहीं।।
भक्तो से सुना है
ग्रंथो में लिखा है
हमने यही पढ़ा है
हमने यही पढ़ा है
सांवरे का प्रेमी कभी डरता नहीं
कभी डरता नहीं
जैसा श्याम करता है
कोई करता नहीं।।
गायक संजय शर्मा जी।
bhakto se suna hai grantho me likha hai lyrics