भक्तों को दर्शन दे गया रे मेरा शीश का दानी लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
भक्तों को दर्शन दे गया रे
मेरा शीश का दानी
शीश का दानी ये है महाबलवानी
सबके मन को भा गया रे
मेरा शीश का दानी
भक्तो को दर्शन दे गया रे
मेरा शीश का दानी।।
भक्तों ने पूछा बाबा
नाम तेरा क्या है
खाटू वाला बता गया रे
मेरा शीश का दानी
भक्तो को दर्शन दे गया रे
मेरा शीश का दानी।।
भक्तों ने पूछा बाबा
धाम तेरा क्या है
खाटू धाम बता गया रे
मेरा शीश का दानी
भक्तो को दर्शन दे गया रे
मेरा शीश का दानी।।
भक्तों ने पूछा
सवारी तेरी क्या है
लीला घोडा बता गया रे
मेरा शीश का दानी
भक्तो को दर्शन दे गया रे
मेरा शीश का दानी।।
भक्तों ने पूछा
श्रृंगार तेरा क्या है
केसरिया बागा बता गया रे
मेरा शीश का दानी
भक्तो को दर्शन दे गया रे
मेरा शीश का दानी।।
भक्तों ने पूछा बाबा
भोग तेरा क्या है
खीर चूरमा बता गया रे
मेरा शीश का दानी
भक्तो को दर्शन दे गया रे
मेरा शीश का दानी।।
भक्तों ने पूछा बाबा
प्यारा तुझे क्या है
भक्ति भाव बता गया रे
मेरा शीश का दानी
भक्तो को दर्शन दे गया रे
मेरा शीश का दानी।।
भक्तों को दर्शन दे गया रे
मेरा शीश का दानी
शीश का दानी ये है महाबलवानी
सबके मन को भा गया रे
मेरा शीश का दानी
भक्तो को दर्शन दे गया रे
मेरा शीश का दानी।।
bhakto ko darshan de gaya re mera shish ka dani lyrics