भक्तो का कल्याण करे रे मेरा शंकर भोला लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










भक्तो का कल्याण करे रे
मेरा शंकर भोला
हर मुश्किल आसान करे रे
मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शम्भू भोला।।


विष का प्याला पिने वाले
नीलकंठ कहलाने वाले
सबको अमृत दान करे रे
मेरा शंकर भोला
हर मुश्किल आसान करे रे
मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शम्भू भोला।।


तीसरा नेत्र जब भी खोले
जल थल धरती अम्बर डोले
दूर सबका अभिमान करे रे
मेरा शंकर भोला
हर मुश्किल आसान करे रे
मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शम्भू भोला।।


जटाजूट तन भस्म रमाए
त्रिलोकी के नाथ कहाए
नवयुग का निर्माण करे रे
मेरा शंकर भोला
हर मुश्किल आसान करे रे
मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शम्भू भोला।।









भटके को शिव राह दिखाए
हर संकट को दूर भगाए
सितारा सुख परवान करे रे
मेरा शंकर भोला


हर मुश्किल आसान करे रे
मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शम्भू भोला।।


भक्तो का कल्याण करे रे
मेरा शंकर भोला
हर मुश्किल आसान करे रे
मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शंकर भोला
ओ मेरा शम्भू भोला।।












bhakto ka kalyan kare re mera shankar bhola lyrics