भजन श्याम के गा ले रे बन्दे कल रहे ना रहे - MadhurBhajans मधुर भजन










मेरे सांसो की सरगम ये कहे
मेरे भजनों की धुन भी ये कहे
भजन श्याम के गा ले रे बन्दे
कल रहे ना रहे।।


कौन जाने किस गली में
जिंदगी की शाम हो
जिंदगी की शाम हो
उसके पहले ये जिंदगी
श्याम के ही नाम हो
श्याम के ही नाम हो
किसने दी है दिल को पीड़ा
याद रहे ना रहे
मेरे साँसो की सरगम ये कहे
मेरे भजनों की धुन भी ये कहे।।


फूलों सी ये जिंदगी तो
एक दिन मुरझायेगी
एक दिन मुरझायेगी
हम रहे या ना रहे
ये यादे ही रह जाएगी
यादे ही रह जाएगी
चलता रहे भजनों का सफर ये
जाँ रहे न रहे
मेरे साँसो की सरगम ये कहे
मेरे भजनों की धुन भी ये कहे।।


है हकीकत मौत अपनी
एक दिन तो आएगी
एक दिन तो आएगी
पल दो पल की जिंदगी फिर
खाक में मिल जाएगी
खाक में मिल जाएगी
चलता रहे भजनो का सफर ये
हम रहे ना रहे
मेरे साँसो की सरगम ये कहे
मेरे भजनों की धुन भी ये कहे।।









मेरे सांसो की सरगम ये कहे
मेरे भजनों की धुन भी ये कहे
भजन श्याम के गा ले रे बन्दे
कल रहे ना रहे।।
लेखक स्व श्री रमेश जी वर्मा विमलेश
कवि व गीतकार रतलाम म प्र













bhajan shyam ke gaa le re bande lyrics