मुझे माँ से गिला मिला ये ही सिला बेटियां क्यों पराई हैं लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मुझे माँ से गिला
मिला ये ही सिला
बेटियां क्यों पराई हैं
मुझे मां से गिला।।
खेली कूदी मैं जिस आँगन में
वो भी अपना पराया सा लागे
ऐसा दस्तूर क्यों है माँ
जोर किसका चला इसके आगे
एक को घर दिया
एक को वर दिया
तेरी कैसी खुदाई है
मुझे मां से गिला।।
जो भी माँगा मैंने बाबुल से
दिया हस के मुझे बाबुल ने
प्यार इतना दिया है मुझको
क्या बयां मैं करूँ अपने मुख से
जिस घर में पली
उस घर से ही माँ
यह कैसी बिदाई है
मुझे मां से गिला।।
अच्छा घर सुन्दर वर देखा माँ ने
क्षण में कर दिया उनके हवाले
जिंदगी भर का ये है बंधन
कहके समझाते हैं घरवाले
देते दिल से दुआ
खुश रहना सदा
कैसी प्रीत निभाई है
मुझे मां से गिला।।
मुझे माँ से गिला
मिला ये ही सिला
बेटियां क्यों पराई हैं
मुझे मां से गिला।।
प्रेषक सुरेंद्र पवार
919893280180
betiyan kyon parayi hai lyrics