मैं बेटा हूँ महाकाल का शिव भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
दीवाना हूँ महाकाल का
उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाकाल का
दीवाना हूँ महाकाल का
उज्जैन के सरकार का।।
दरबार तेरे आऊंगा
तेरी भक्ति में रंग जाऊंगा
सब भक्तो के साथ मिलकर
तेरी जय जयकार लगाऊंगा
ना घेरा हो कोई काल का
ना माया का ना जंजाल का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाँकाल का
दीवाना हूँ महाँकाल का
उज्जैन के सरकार का।।
जब जब जपलु जय महाँकाल
जीवन हो जाये खुशहाल
कृपा करदो बस महाँकाल
भगत तेरा हो जाये निहाल
दुनिया के पालनहार का
मेरे शम्भू दिन दयाल का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाँकाल का
दीवाना हूँ महाँकाल का
उज्जैन के सरकार का।।
दुनिया से अब नही है नाता
तू ही पिता मेरा तू ही माता
मुझको नही अब कोई भाता
भक्त तो महाँकाल गाता
जग में मेरे मान का
तू रखता ध्यान हि लाल का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाँकाल का
दीवाना हूँ महाँकाल का
उज्जैन के सरकार का।।
दीवाना हूँ महाकाल का
उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाकाल का
दीवाना हूँ महाकाल का
उज्जैन के सरकार का।।
beta hun mahakal ka lyrics