बीते चरणों में ये ज़िंदगानी यही है अरदास सांवरे लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










बीते चरणों में ये ज़िंदगानी
दोहा सारी दुनिया घूम लिया हूँ
मैंने परखे रिश्ते सारे
झूठा दिखावा चकाचोंध सब
फीके हैं सारे नज़ारे।


बीते चरणों में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे
जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी
यही है अरदास सांवरे
बीते चरणो में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे।।


दुनिया का बनके देखा
मिली रुसवाई है
सब कुछ गंवा के मुझे
समझ ये आई है
दे दो प्रेम की हमें भी निशानी
यही है अरदास सांवरे
जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी
यही है अरदास सांवरे
बीते चरणो में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे।।









थक सा गया हूँ मैं तो
अपने करम से
अब तो उठा है पर्दा
झूठ भरम से
भुला दो ना प्रभु मेरी नादानी
यही है अरदास सांवरे
जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी
यही है अरदास सांवरे
बीते चरणो में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे।।


दिल में उमंग तेरी
होंठों पे नाम है
कहता है मोहित तुझमे
बसी मेरी जान है
यूँ ही बनी रहे तेरी मेहरबानी
यही है अरदास सांवरे
जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी
यही है अरदास सांवरे
बीते चरणो में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे।।


बीते चरणो में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे
जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी
यही है अरदास सांवरे
बीते चरणो में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे।।













beete charno me ye jindgani yahi hai ardas sanware lyrics