बीच भंवर में फसी मेरी नैया तुम्ही हो खिवैया माँ भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
बीच भंवर में फसी मेरी नैया
तुम्ही हो खिवैया माँ
तुम्ही हो खिवैया।।
तर्ज तुम्ही मेरे मंदिर।
तेरा ही भरोसा माँ
तेरा ही सहारा
तुम्ही को पुकारा माँ
तुम्ही को पुकारा
तेरे ही भरोसे पे
चले मेरी नैया
तुम्ही हो खिवैया माँ
तुम्ही हो खिवैया।।
बडी तेज आंधी
तूफानों ने घेरा
बता कुन है मेरा माँ
यहाँ कुन है मेरा
खड़ी क्या हुई के
चली आ तू मैया
तुम्ही हो खिवैया माँ
तुम्ही हो खिवैया।।
सुनी जब भगत की
झट दौड़ी आई
पतवार हाथों ले
किनारे लगाई
बडी ही दयालु है
प्रवीण मेरी मैया
तुम्ही हो खिवैया माँ
तुम्ही हो खिवैया।।
बीच भंवर में फसी मेरी नैया
तुम्ही हो खिवैया माँ
तुम्ही हो खिवैया।।
beech bhawar mein fasi meri naiya lyrics