बालाजी मेहन्दीपुर है सुहाना भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
बालाजी मेहन्दीपुर है सुहाना
वहाँ मिलता क्या है यह भक्तोँ ने जाना॥
बालाजी वहाँ मिलता
तर्ज जिन्दगी एक सफर है सुहाना
बालाजी मेहन्दीपुर है सुहाना
वहाँ मिलता क्या है यह भक्तोँ ने जाना॥
बालाजी वहाँ मिलता
चलते जाओ बाबा के नगर
दुखड़ोँ की तू परवाह न कर
मुस्कराते हुए तुम घर को आना॥१॥
वहाँ मिलता बालाजी
मन्दिर की है शोभा बड़ी प्यारी
लाखोँ आते हैँ दर पे नरनारी
चरणोँ मेँ झुकता सारा जमाना॥२॥
वहाँ मिलता बालाजी
रहता है भण्डार बाबा का खुला
जिसने भी मांगा उसको ही मिला
तुम भी झोली अपनी फैलाना॥३॥
वहाँ मिलता बालाजी
दुखड़े अपने हनुमत को सुनाना
भेँट आँसूओँ की चरणोँ मेँ चढ़ाना
गीत भी खेदड़ के बाबा को सुनाना॥४॥
वहाँ मिलता बालाजी
बालाजी मेहन्दीपुर है सुहाना
वहाँ मिलता क्या है यह भक्तोँ ने जाना॥
बालाजी वहाँ मिलता
balaji mehandipur hai suhana bhajan lyrics