बाबा तेरा बड़ा उपकार श्याम भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










बाबा तेरा बड़ा उपकार
मेरी झोली है भर आई
मेरे घर को तूने बसाई
तेरे प्यार की हुई बौछार
ओ बाबा तेरा बड़ा ऊपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा ऊपकार।।
तर्ज मैंने पायल है छनकाई।


ले जाउंगी तुझको मैं
हो अपने दिल में बसा के
करुँगी तुझको अर्पण
मैं जीवन हाँ
ले आया खुशियों का भंडार
बाबा तू है पालनहार
तेरे प्यार की हुई बौछार
मेरे बाबा तेरा बड़ा ऊपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा ऊपकार।।









मेरे दिल की अरज़ है
ना कहना ये सहज है
भक्तों की सूनी बगियाँ
में बाबा आ आ आ
हो करके बेडा अपरम्पार
चढ़के लीले पे सवार
तेरे प्यार की हुई बौछार
ओ बाबा तेरा बड़ा ऊपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा ऊपकार।।


मेरे जीवन के ये पल
ना आएंगे ये फिर कल
तू कर दे दूर अँधेरे
ओ बाबा हाँ आ आ
तेरी महिमा अजब विशाल
करके भक्त को मालामाल
तेरे प्यार की हुई बौछार
मेरे बाबा तेरा बड़ा ऊपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा ऊपकार।।


मेरी झोली है भर आई
मेरे घर को तूने बसाई
तेरे प्यार की हुई बौछार
ओ बाबा तेरा बड़ा उपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा ऊपकार।।












baba tera bada upkar lyrics