बाबा ने चरणों से जबसे लगाया है मुझे भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
बाबा ने चरणों से
जबसे लगाया है मुझे
पहले तो मैं काबिल ना था
पहले तो मैं काबिल ना था
काबिल बनाया आपने
बाबा ने चरणो से
जबसे लगाया है मुझे।।
तर्ज दर्दे दिल दर्दे जिगर।
आपकी रहमत जो बरसी
खुशनसीबी है मेरी
मैंने ये सोचा ना था
मुझपे नजर है आपकी
सपना जो मैंने देखा था
सच कर दिखाया आपने
बाबा ने चरणो से
जबसे लगाया है मुझे।।
जब जहाँ मैं था गया
मेरे साथ था मेरा सांवरा
मिल गई मुझको भी खुशियाँ
दूर हुई परेशानियां
हार के जो भी दर गया
उसको संभाला आपने
बाबा ने चरणो से
जबसे लगाया है मुझे।।
आपकी ग्यारस पे खाटू
आता हूँ बड़े चाव से
श्याम सलौना भजन सुनाता
आपको बड़े भाव से
जय कौशिक को भी दिया
बाबा सहारा आपने
बाबा ने चरणो से
जबसे लगाया है मुझे।।
बाबा ने चरणों से
जबसे लगाया है मुझे
पहले तो मैं काबिल ना था
पहले तो मैं काबिल ना था
काबिल बनाया आपने
बाबा ने चरणो से
जबसे लगाया है मुझे।।
baba ne charno se jab se lagaya hai mujhe lyrics