बाबा मेनू याद आ गया भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
मेरे दिल में उठे एक हूँक
बाबा मेनू याद आ गया
तेरे रंग में रंगे चितचोर
बाबा मेनू याद आ गयां।।
तर्ज मारी कोयल ने ऐसी।
खाटू के गलियों के अजब नज़ारे
दर्शन को भक्त आते लगती कतारे
श्रद्धा न्यारी करे मन विभोर
बाबा मेनू याद आ गयां।।
मैं भी चाहूँ श्याम तुझसे नज़दीकियां
दर पे बुला ले मेरी तरसे हैं अँखिया
रहना पाऊं खींचो मेरी डोर
बाबा मेनू याद आ गयां।।
ना होना दूर बाबा चाहूँ ना जुदाई
मुझे प्रीत भा गयी है यही है सच्चाई
भजता राकेश तुझे चितचोर
बाबा मेनू याद आ गयां।।
मेरे दिल में उठे एक हूँक
बाबा मेनू याद आ गया
तेरे रंग में रंगे चितचोर
बाबा मेनू याद आ गयां।।
baba menu yaad aa gaya bhajan lyrics