बाबा कर दो विदा हमको तुम प्यार से भजन लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन
बाबा कर दो विदा
हमको तुम प्यार से
दिन बिताए ख़ुशी से
दरबार में दरबार में
बाबा कर दों विदा
हमको तुम प्यार से।।
तर्ज बाबुल दे दो दुआ।
तेरे बच्चो को तुमसे
ना शिकवा गिला
हमको जो भी मिला
तेरे दर से मिला
कहते आँखों के आंसू
अधिकार से अधिकार से
बाबा कर दों विदा
हमको तुम प्यार से।।
तेरी नगरी से दिल
मेरा भरता नहीं
अब बिछुड़ने को दिल
तुझसे करता नहीं
जाना फिर भी पड़ेगा
ये दिल हार के ये दिल हार के
बाबा कर दों विदा
हमको तुम प्यार से।।
याद रखना मुझे
भूल जाना नहीं
मुझको दर पे बुलाना
भुलाना नहीं
तेरी किरपा रहे मेरे
परिवार पे परिवार पे
बाबा कर दों विदा
हमको तुम प्यार से।।
जग में गुणगान
तेरा प्रभु गाऊंगा
जब बुलाओगे मैं
दौड़ कर आऊंगा
रोमी को सुख मिले तेरे
दीदार से दीदार से
बाबा कर दों विदा
हमको तुम प्यार से।।
बाबा कर दो विदा
हमको तुम प्यार से
दिन बिताए ख़ुशी से
दरबार में दरबार में
बाबा कर दों विदा
हमको तुम प्यार से।।
ये भी देखे पाछा जाता सांवरा।
baba kar do vida humko tum pyar se lyrics