बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर लिरिक्स - MadhurBhajans मधुर भजन










नया साल तो मनाएंगे हम
खाटू धाम पे जाकर
बाबा हैप्पी न्यू ईयर
कर भक्तों पे मेहर।।
देखे ना डिस्को जाएंगे।


सबसे पहले तुम्हें बधाई
तू है सबसे प्यारा
सपने सारे पूरे करना
देना साथ हमारा
साल नया ये खुशियां लाए
हो पिछले से बेहतर
बाबा हैप्पी न्यु ईयर
कर भक्तों पे मेहर।।


छोटे से मेरे मन में
आशाएं अपार है
होंगी पूरी तेरी कृपा से
मुझको एतबार है
धन्य करो हे खाटू वाले
चरणों में बिठाकर
बाबा हैप्पी न्यु ईयर
कर भक्तों पे मेहर।।









सालों साल है बीते मगर
अटूट अपना नाता है
हर सुख दुख में बाबा श्याम ही
याद मुझे तो आता है
सुकून बड़ा मिलता है
प्रभु तेरे दर पे आकर
बाबा हैप्पी न्यु ईयर
कर भक्तों पे मेहर।।


नया साल तो मनाएंगे हम
खाटू धाम पे जाकर
बाबा हैप्पी न्यू ईयर
कर भक्तों पे मेहर।।













baba happy new year kar bhakto pe mehar lyrics